
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली :
IBPS PO Exam Day Rules: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS), बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 3, 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित करेगा. आईबीपीएस राष्ट्रीयकृत बैंकों में पीओ के पद पर रिक्तियों को भरने के लिए हर साल परीक्षा आयोजित करता है. भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है. इस प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जो नवंबर में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें
IBPS PO Exam: परीक्षा के दिन इन नियमों का करना होगा पालन
– परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एटमिट कार्ड पर दिए गए अपने टाइम स्लॉट के हिसाब से ही परीक्षा केंद्रों पर आना चाहिए.
– परीक्षा केंद्रों पर सीट की व्यवस्था डिस्प्ले नहीं की जाएगी. एंट्री के समय उम्मीदवारों को उनकी सीटों के बारे में सूचित किया जाएगा.
– उम्मीदवारों को अपने साथ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइजर, पेन, एडमिट कार्ड और फोटो आईडी लानी होगी.
– उम्मीदवारों को मास्क और ग्लव्ज पहनना अनिवार्य होगा.
– उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.
– परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल होनी चाहिए.
– उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन और पंजीकरण फोटो कैप्चर के माध्यम से किया जाएगा.
IBPS हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के चयन के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. इस वर्ष यह बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में 1,167 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा.