
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 81,484 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई. वहीं, 53 लाख से अधिक लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 83.70 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक 63,94,068 मामले सामने आए है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,095 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 99,773 हो गई. आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 53,52,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में अभी 9,42,217 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है. कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 729 हो गयी,वहीं संक्रमण के 729 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में 2637 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2637 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,18,790 हो गई है.
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,019 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,32,107 पर पहुंच गयी.
हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने रूसी कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के भारत में मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी प्राप्त करने के लिये भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) में आवेदन किया है.